हरदोई, मई 6 -- संडीला। कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत मुरारनगर में अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मौके पर अवैध खनन करते हुए एक डंपर, जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया। अतिरिक्त निरीक्षक इख्तियार हुसैन ने बताया कि रविवार की शाम सूचना मिली कि दो फैक्ट्रियों से अवैध खनन हो रहा है। खनन अधिकारी की संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो खनन करने वाले व्यक्ति फरार हो गए हो गए। बताया मौके पर मिली एक जेसीबी, मिट्टी भरे डंपर व ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया है। इस कार्रवाई से इलाके में खनन माफिया में हलचल मच गई है। पुलिस अब वाहन मालिकों और खनन गतिविधियों में संलिप्त लोगों की पहचान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...