बागपत, मई 4 -- खेड़ी प्रधान गांव में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंची खनन विभाग की टीम ने खनन करते एक जेसीबी को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया। जेसीबी को बोहला पुलिस चौकी पर ले जाते समय माफिया के लोगों ने टीम को घेर लिया। उनके साथ अभद्रता करते हुए जेसीबी को उनसे छुड़ा लिया। इसके बाद उसे खेड़ी प्रधान की तरफ लेकर फरार हो गया। खान निरीक्षक ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। खान निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि खेड़ी प्रधान गांव में अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। सूचना पर देर रात खादर में छापा मारकर अवैध खनन एक जेसीबी को कब्जे में लेकर चालक साहिल को हिरासत में लिया । मौके पर पाया कि अनुमति से अधिक खनन किया जा रहा था। टीम ने मौके की विडियो ग्राफी कर चालक के बयान दर्ज किए। चालक ने भी अपने बयान में इस बात को क...