मोतिहारी, नवम्बर 28 -- मोतिहारी, निसं। जिला खनन विभाग व मुफस्सिल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जब्त किए गए एक जेसीबी व 6 ट्रैक्टर पर 1604779 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। मामले में खान निरीक्षक प्रभात कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें कहा गया है कि 26 नवंबर को सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुलरिया शेख टोली में जिला खनन विभाग व मुफस्सिल पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी की। इस दौरान दो ट्रैक्टर पर सफेद बालू लदा था, जिन्हें जांच के लिए रोका गया। वाहन के पास जाने पर एक वाहन चालक ने ट्रैक्टर से बालू गिरा दिया तथा भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए दोनों चालकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव निवासी सुब्राती आलम व राजकुमार राम है। वहीं गुलरिया घाट से एक जेसीबी व 4 ट्रैक्टर व ट्रॉली पकड़ा गया। मामले में अधिरो...