हरदोई, नवम्बर 24 -- संडीला। क्षेत्र कुदौरी के लेखपाल आशीष कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने क्षेत्र में राजस्व कार्य पर लगे थे। मौके पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पशुचर भूमि पर अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। इस पर तहरीर थाने में दी। कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि लेखपाल की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जाँच की जा रही है, जिसके आधार पर आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जांच में सामने आया कि आदिल निवासी टिकरा दाऊदपुर और उवैद निवासी मलैया द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा था। मौके से आदिल का ट्रैक्टर भी बरामद हुआ। उसे पुलिस थाने ले आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...