बुलंदशहर, मई 30 -- अहार थाना पुलिस ने गुरुवार की रात्रि में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी कर दी।मौके से पुलिस ने एक जेसीबी समेत चार ट्रैक्टर पकड़ लिए। क्षेत्र के गांव सफीनगर व खंदोई के जंगलों में गुरुवार की रात्रि में खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी व आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से खनन कर आसपास के गांवों में ले जाकर भराव किया जा रहा था। जिसकी सूचना अहार पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी अनुप्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ खनन वाली जगह छापेमारी कर दी। मौके पर एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर ट्रॉली खनन करते मिले।बिना अनुमति हो रहे खनन पर पुलिस जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर थाना अहार आगये।थाना प्रभारी अनु प्रताप ने बताया की तहसील टीम को सूचना दे दी गयी थी।पकड़े गए सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...