मोतिहारी, नवम्बर 28 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल पुलिस व खनन विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध खनन करनेवालों पर कार्रवाई की है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुलरिया शेख टोली बूढ़ी गंडक नदी किनारे अवैध खनन करनेवालों पर कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी व 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है। मामले में खनन इंस्पेक्टर प्रभात कुमार के बयान पर मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। सदर-1 डीएसपी दिलीप कुमार व सदर-2 डीएसपी जितेश पाण्डेय के नेतृत्व में खनिज विकास पदाधिकारी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अंबेश कुमार, प्रशिक्षु दारोगा अजित कुमार, खान निरीक्षक आदि ने संयुक्त रुप से छापेमारी की। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान 1 जेसीबी व 6 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। वहीं दो चालक को हिरासत में लिया गया है। जबकि ...