कोडरमा, जुलाई 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) के आदेश के आलोक में यह निर्णय लिया गया कि मानसून सत्र (10 जून से 15 अक्टूबर 2025) के दौरान जिले के सभी बालू घाटों पर खनन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि इस अवधि में किसी भी प्रकार का बालू खनन या परिवहन नहीं होना चाहिए, इसके लिए सतत निगरानी रखी जाए। साथ ही, अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में बालू के अवैध भंडारण की जांच कर आवश्यकतानुसार विधिसम्मत कार्रवाई करने की बात कही गई। इसके अलावा वन क्षेत्रों में पत्थर, माईका एवं ब्लू स्टोन जैसे खनिजों क...