मिर्जापुर, फरवरी 2 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिला खान अधिकारी ने बताया कि तहसील सदर अंतर्गत ग्राम जोपा में गंगा नदी के समीप अवैध रूप से साधारण बालू का खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त कर गैपुरा पुलिस चौकी की अभिरक्षा में दे दिया गया। वहीं अवैध परिवहन में लिप्त एक ट्रक, जिस पर पूर्व के दो ऑनलाइन चालान लंबित थे। उसे पकड़ कर चुनार कोतवाली की कजरहट पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया गया। इसके अलावा ओवरलोड खनिज परिवहन करते पाए गए दो ट्रकों का एमचेक ऐप के माध्यम से ऑनलाइन चालान किया गया। मध्य रात्रि में मिट्टी का अवैध खनन और परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को नरायनपुर पुलिस चौकी की अभिरक्षा में दे दिया गया। इस अभियान में कुल छह वाहन बिना वैध परिवहन प्रपत्र या ओवरलोडिंग के चलते पकड़े गए। इन वाहनों पर नियमानुसार खनिज की रॉयल्टी, खनिमूल्य एवं शास्ति (जुर्मान...