सराईकेला, अक्टूबर 31 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने जिले में अवैध खनन तथा बालू पत्थर के अवैध परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के साथ चांडिल अनुमंडल में बनाये गये चेकपोस्ट पर चौबीस घंटे दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रखने का निर्देश दिया है। गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग से माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक कर उपायुक्त ने यह सख्त निर्देश दिया। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को खनन विभाग के साथ समन्वय बनाकर नियमित संयुक्त जांच अभियान चलाने और जहां भी अवैध खनन या परिवहन की सूचना मिलती है, वहां तत्काल छापामारी कर कार्रवाई का निर्देश दिया। उपायुक्त ने चांडिल अनुमंडल के मिलन चौक, तिरुलडीह चेकपोस्ट एवं अन्य स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को 24 घंटे तैनात करने को कहा, जिससे कि अवैध परिवहन गतिवि...