रामपुर, जनवरी 10 -- अवैध उप-खनिज के खनन और अनाधिकृत परिवहन एवं ओवरलोडिंग के खिलाफ शुक्रवार की रात में जिलेभर में छापामारी की गई। पुलिस, खनन अधिकारी, एआरटीओ की अलग-अलग टीमों ने जहां-तहां चेक प्वाइंट पर खड़े होकर चेकिंग की। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के आदेश पर अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात जिलेभर में छापामारी और चेकिंग अभियान चलाया गया। विशेष जांच अभियान के दौरान कुल 1517 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर कुल 09 वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी के अनुसार इनमें से आठ वाहनों पर खनन विभाग द्वारा कार्रवाई की गई जबकि, एक अन्य डंपर को एआरटीओ विभाग द्वारा चालान की कार्रवाई की गई है। 10 डंपर समेत 12 वाहन सीज, 5.62 लाख का जुर्माना रामपुर। छापामार कार्रवाई के...