कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में मंगलवार को दंडाधिकारियों द्वारा विभिन्न अधिनियमों के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित विभागों से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी भी नपेंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि थाना द्वारा जब्त किए गए वाहनों की विधिवत जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अवैध परिवहन एवं खनन गतिविधियों पर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में श्रम अधीक्षक एवं बाल संरक्षण विभाग को निर्देश दिया गया कि दुकानों, होटलों एवं अन्य प्रतिष्ठा...