रुद्रपुर, जून 9 -- खटीमा, संवाददाता। कांग्रेसियों ने खटीमा में अवैध खनन और ओवर लोड वाहन चलने का आरोप लगा तहसील में धरना दिया। आरोप था कि शासन-प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन चल रहा है। इसके अलावा ओवरलोड वाहन सड़क पर मौत बनकर घूम रहे हैं। सोमवार को विधायक एवं उप नेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने तहसील परिसर पहुंचकर खटीमा क्षेत्र में दिन रात चल रहे अवैध खनन तथा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ धरना दिया। आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभगत से क्षेत्र में लगातार अवैध मिट्टी खनन चल रहा है। तेज रफ्तार से चलने वाले ओवरलोड वाहनों से लगातार दुर्घटनाएं और मौतें भी हो रही हैं। आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खनन माफिया व सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। विधायक कापड़ी ने आरोप लगाया कि अनुमति की समय...