बिजनौर, जून 24 -- डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन, परिवहन की रोकथाम के लिए बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के संबंध में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अंतर्राज्यीय अथवा अंर्तजनपदीय स्तर पर अवैध रूप से खनन का परिवहन करने वाले वाहनों पर समुचित रूप से नियंत्रण स्थापित करने के लिए गुजरने वाले संभावित मार्गों पर चेकिंग करें तथा वहां पर आवागमन करने वाले वाहनों का रजिस्टर भी मेंटेन रखें। उन्होंने कोटद्वार नगीना तथा कोटद्वार नजीबाबाद रोड पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह आदि एसडीएम मौजूद रहे। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...