बुलंदशहर, मई 11 -- शिकारपुर। शिकारपुर में तहसील प्रशासन ने अवैध खनन करते तीन डंपर, दो जेसीबी और ट्राली पकड़े हैं। शनिवार की रात शिकारपुर में मुखबिर की सूचना पर सूचना पर तहसील प्रशासन की टीम ने अवैध खनन पर छापेमारी की। टीम की छापेमारी की सूचना पर खनन माफिया डंपर, ट्रैक्टर ट्राली जेसीबी को छोड़कर मौके से फरार हो गए। तहसील प्रशासन की टीम ने अवैध खनन में लगे जेसीबी डंपर और वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसडीएम दीपक कुमार पाल ने बताया कि रात में तहसील प्रशासन की टीम के साथ वह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान खनन की सूचना मिली। मौके पर छापेमारी की तो माफिया फरार हो गए वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है। पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को भेजी जा रही है। वही एआरटीओ को भी सूचना दी गई है। वाहनों को...