रामपुर, दिसम्बर 26 -- डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशों पर जनपद में स्थापित कुल नौ चेक प्वाइंटों पर अवैध खनन को लेकर रात आठ बजे से प्रातः सात बजे तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनात टीमों द्वारा निरंतर एवं सघन चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। मंगलवार को रात्रिकालीन चेकिंग अभियान में तहसील स्वार क्षेत्र में स्थित चेक पोस्ट मसवासी चौराहा, मानपुर तिराहा एवं हैप्पी पुलिया अजीतपुर रोड, स्वार पर दो पालियों में गहन जांच की गई। यहां पर कुल 537 वाहनों की जांच की गई, जिसमें एक वाहन की बॉडी बड़ी हुई पाए जाने पर मानपुर तिराहा पर खड़ी कराकर एआरटीओ को अवगत कराया गया। इसी प्रकार तहसील टांडा क्षेत्र के दढ़ियाल तिराहा चेक पोस्ट पर कुल 360 वाहनों, तहसील सदर क्षेत्र के खौद चौराहा एवं अजीतपुर ओवरब्रिज स्थित फिलिंग स्टेशन पर 249 वाहनों की गहन जांच क...