सराईकेला, दिसम्बर 22 -- सरायकेला । अवैध रूप से संचालित ईंट भट्टों की जांच कर प्रदूषण नियंत्रण विभाग के समन्वय से अवैध भट्टों को बंद करने सहित कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए । उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिए है ।इसके अतिरिक्त, चांडिल अनुमंडल क्षेत्र (दलमा) में अवैध पत्थर खनन से संबंधित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं के आलोक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वन विभाग, खनन विभाग, अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी नियमित औचक निरीक्षण करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर एवं विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करे । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमा...