गढ़वा, अप्रैल 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलेभर में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम के लिए सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। यह बैठक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण से संबंधित शिकायत प्राप्ति पर त्वरित मामले की गहन जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी वन प्रमंडल गढ़वा अंशुमन राजहंस, डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रूद्र प्रताप, जिला खनन पदाधिकारी राजेंद...