चतरा, सितम्बर 21 -- चतरा संवाददाता। अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर नियंत्रण को लेकर शनिवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता डीसी कीर्तिश्री की अध्यक्षता में हुई। जिला खनन पदाधिकारी चतरा ने बैठक में बताया कि अंचलाधिकारी मयूरहण्ड, कुन्दा, ईटखोरी एवं कान्हाचट्टी से कैटेगरी 1 बालूघाटों एवं नदीघाटों का नक्शा और स्पष्ट विवरण उपलब्ध कराने हेतु पत्र निर्गत किया गया है। शेष अंचलों टंडवा, सिमरिया और लावालौंग से प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर उपायुक्त, चतरा ने सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को आवश्यक प्रतिवेदन नक्शा के साथ अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में माह अगस्त 2025 में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई पर भी चर्चा हुई। चतरा, ईटखोरी, कान्हाचट्टी, कुन्दा, लावालौंग और सिमरिया अंचलों में प्राथमिकी ...