औरैया, दिसम्बर 11 -- कस्बे के एक अवैध क्लीनिक में उपचार के दौरान युवक की मौत के मामले ने स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाहियों को फिर उजागर कर दिया है। युवक की अचानक हुई मौत के बाद परिजन भड़के जरूर, लेकिन बाद में किसी कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर अंतिम संस्कार कर दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग गुरुवार को हरकत में आया और डिप्टी सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां क्लीनिक संचालक डॉक्टर भी नहीं मिले। कस्बा बिधूना के मोहल्ला आर्यनगर का दीपू उर्फ दीपचन्द्र कुछ दिनों से बीमार था। बीते मंगलवार को वह कस्बे के एक क्लीनिक में उपचार कराने गया था। परिजनों के अनुसार, उपचार के दौरान ही दीपू की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। मौत की खबर फैलते ही परिजन क्लीनिक पर इकट्ठा हो गए और काफी देर तक हंगामे जैसे हालात बने रहे। हालांकि बाद में परिवार ने ...