समस्तीपुर, जून 22 -- उजियारपुर। निसं। रामपुर समथू गांव में बीच चौक पर बड़े बोर्ड लगाकर संचालन हो रहा अवैध क्लीनिक के फर्जी डॉक्टर (क्वेक) पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें उजियारपुर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आर.के सिंह ने कही। उन्होंने बताया ग्रामीण से भी जागरूक होने की अपील करते हुए कहा कि जिस डॉक्टर से इलाज करवाते हैं उसका मेडिकल प्रेक्टिशनर का लाइसेंस (अनुज्ञप्ति) जरूर देखें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही खुशबू कुमारी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उक्त फर्जी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्रखंड के अन्य बिना प्रेक्टिशनर लाइसेंस के क्लीनिक संचालन कर रहे फर्जी (क्वेक) डॉक्टरों का भी अभियान चलाकर जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...