मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- रौण्डा चौराहे पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना डिग्री के चल रहे तीन क्लीनिक पर छापा मारा। यहां पर मौजूद कर्मियों के कोई दस्तावेज न दिखाए जाने पर क्लीनिक सील कर दिये गए। जिसके बाद चौराहे पर ही अन्य अवैध रूप से चल रहे चार अस्पतालों को नोटिस दिया है। वहीं क्षेत्र में पहुंची टीम को देखकर अन्य झोलाछाप डॉक्टरों में भी हड़कंप मच गया। अधिकांश स्टाफ क्लीनिक बंद कर भाग खड़े हुए। क्षेत्र से लगातार झोलाछाप चिकित्सकों की शिकायतें स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचती हैं। शनिवार को रौण्डा चौराहे पर सीएचसी प्रभारी कुलदीप सिंह ने जिला स्तर के आधार पर चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों की चेकिंग के आधार पर बिना बोर्ड लगाए अपंजीकृत क्लीनिक और झोलाछाप क्लीनिकों पर छापा मारा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिकों पर पहुंचकर डॉक्टर के बारे में जानकारी ...