औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- अवैध क्लीनिकों और अवैध अल्ट्रासाउंड के संचालन के मामले में कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने इस आशय का निर्देश दिया। मातृ-शिशु, परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, गैर संचारी रोग, संस्थागत प्रसव, अस्पतालों में दवा एवं जांच आदि की उपलब्धता, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के संचालन की समीक्षा की गई। सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते सेवा भावना से कार्य करने का निर्देश दिया। अवैध रूप से संचालित अस्पताल, क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड केन्द्र एवं जांच केन्द्रों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा गया। संस्थागत प्रसव में वृद्ध...