सीतामढ़ी, नवम्बर 20 -- सीतामढ़ी। जिलाधिकारी रिची पांडेय के निर्देश पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. जेड जावेद के नेतृत्व में शहर में चल रहे दो अवैध क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर सील कर दिया है। एससीएमओ डॉ. जेड जावेद, डुमरा पीएचसी प्रभारी अक्षय कुमार और सदर उपाधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर शहर के दो अवैध क्लीनिकों को सील कर दिया है। छापेमारी अभियान में पुनौरा थाने की पुलिस भी शामिल रही। वहीं छापेमारी की सूचना मिलते ही अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा रहा। कई संचालकों ने तो शटर गिराकर फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान छापेमारी टीम ने एक क्लिनिक में अवैध रूप से भर्ती ऑपरेशन मरीज को शिफ्ट कर एंबुलेंस से सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी को बेलसंड निवासी प्र...