रांची, नवम्बर 18 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी एवं क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट से संबंधित बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नागेश्वर माझी ने उपस्थित सदस्यों को पीसी एंड पीएनडीटी एवं क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में वर्तमान में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत 7 अल्ट्रासाउंड क्लीनिक संचालित हैं, जबकि 2 नए अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालन हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कुल 58 क्लीनिक पंजीकृत हैं। मौके पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि दोनों अधिनियमों के तहत निर्धारित सभी गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्ह...