सहारनपुर, अगस्त 11 -- अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. कुणाल जैन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छुटमलपुर और शहर के क्षेत्रों में छापेमारी की और एक क्लीनिक को सील किया तो दो को नोटिस जारी किया गया। विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। विभागीय टीम द्वारा छुटमलपुर में चल रहे दो संदिग्ध क्लीनिकों को नोटिस जारी किए गए हैं, जबकि शहर में एक क्लीनिक को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है और संबंधित संचालक को नोटिस थमाया गया है। कार्रवाई के दौरान कई जगहों पर हड़कंप मच गया। झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दस्तावेज खंगाले और क्लीनिकों की जांच की। डिप्टी सीएमओ डॉ. कुणाल जैन ...