श्रावस्ती, दिसम्बर 5 -- जमुनहा, संवाददाता। जमुनहा क्षेत्र में अवैध रूप से क्लीनिक व पैथोलॉजी का संचालन किया जा रहा है। इन पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जबकि इस क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक, पैथोलॉजी व मेडिकल स्टोर की शिकायत लगातार हो रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर सीएमओ ने संयुक्त टीम गठित कर 21 नवंबर को क्षेत्र में संचालित क्लीनिक व पैथोलॉजी का औचक निरीक्षण कराया था। निरीक्षण दल ने माल्ही चौराहा स्थित तेज प्रताप के क्लीनिक का भी मौके पर सत्यापन किया। जांच के दौरान क्लीनिक में कोई भी आवश्यक अभिलेख नहीं मिले। केंद्र में चिकित्सकीय गतिविधियों से संबंधित अनिवार्य व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं मिलीं। इसे टीम ने गंभीर मानते हुए क्लीनिक संचालक को तीन दिन में सभी अभिलेखों के साथ स्वास्थ्य विभाग के समक्ष उपस्थित...