बांका, जून 12 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। आए दिन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से क्लिनिक संचालक को लेकर खबरें आती रही है।जहां पर क्षेत्र के कमजोर और कम पढ़े लिखे लोगों को ईलाज के नाम पर उन्हें भरोसे में लेकर उनका आर्थिक दो धन किया जा रहा है । इसी कड़ी में बुधवार को क्षेत्र से मिल रही शिकायतों के बीच एसडीएम राजकुमार ने क्लिनिको की जांच पड़ताल की।जिसमें प्रखंड के भूरना गांव में संचालित एक अवैध क्लिनिक के बारे में जब अधिकारी को पता चला तो अधिकारियों की टीम वहां पर पहुंची।और तत्काल क्लीनिक के संचालक तेतरिया गांव के आशीष कुमार यादव से पूछताछ की।पूछताछ में आशीष कुमार यादव ने क्लिनिक संचालक को लेकर सही दस्तावेज अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाए।इसके बाद क्लिनिक को सील किया गया।और वहां से बड़ी मात्रा में दवा आदि भी बरामद की ग...