गोंडा, मई 30 -- करनैलगंज। बिना लाइसेंस संचालित हो रहे अवैध गेहूं क्रय केंद्रों पर गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की। एसडीएम भारत भार्गव के नेतृत्व में मंडी समिति की टीम ने मैजापुर मिल के पास व परसा गोंडरी इलाके में छापेमारी की। इस दौरान एक ट्राली पर लदा 60 कुंतल गेहूं पकड़ा गया, जो किसान संतोष शर्मा का था। पकड़ा गया गेहूं करनैलगंज मंडी स्थित सरकारी क्रय केंद्र पर ले जाकर तौला गया। एसडीएम ने सख्त हिदायत देते हुए चेताया कि बिना लाइसेंस के क्रय केंद्र संचालित करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान मंडी सहायक अभय श्रीवास्तव, करनैलगंज क्रय केंद्र प्रभारी गौरव कुमार तथा कटरा बाजार थानाध्यक्ष राजेश सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...