गिरडीह, अप्रैल 22 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर और आसपास के क्षेत्रों में कोयला का खदान नहीं है। बावजूद इसके बगोदर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों ईट भट्ठा का संचालन बड़े पैमाने पर चल रहा है। ईट भट्ठा का संचालन में अवैध कोयला को खपाया जाता है। सूत्रों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में इन दिनों ईट भट्ठे तैयार किए जा रहे हैं जबकि कुछ भट्ठे में ईट तैयार होकर ईटों की बिक्री भी की जा रही है। ईट भट्ठे में ईटों को पकाने यानी तैयार करने के लिए कोयला की जरूरत पड़ती है। बताया जाता है कि इसके लिए भट्ठा के संचालकों के द्वारा अवैध कोयला का इस्तेमाल किया जाता है। बोकारो जिले के बंद पड़े कोयला खदानों से अवैध रूप से खनन कर धंधेबाजों के द्वारा कोयला की बिक्री की जाती है और फिर कोयला तस्करों के द्वारा उसे खरीदा जाता है और बाइक से ढोकर उस कोयला को ई...