धनबाद, मई 15 -- बाघमारा। अवैध खनन कार्य पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार को बाघमारा प्रखंड सभागार में सीओ बाल किशोर महतो की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र, बरोरा क्षेत्र समेत अन्य कोलियरी क्षेत्रों में अवैध कोयला खनन रोकने का सख्त निर्देश दिया। मौके पर सीओ ने क्षेत्रीय कोयला अधिकारियों से कोयला खनन स्थल के अवैध मुहानों की भराई और डोजरिंग कराने को कहा। बैठक में सीआईएसएफ के सहयोग से स्थानीय पुलिस को कोयला चोरी रोकने और छापेमारी कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कारवाई का निर्देश दिया। सीओ ने अवैध रूप से बालू व मिट्टी खनन एवं ढुलाई पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया। बैठक में सभी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से तालमेल व टीम वर्क के साथ काम करने और क्षेत्र में हो रहे अवैध गतिविधियों पर ...