लातेहार, सितम्बर 12 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। सीसीएल और बालूमाथ पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक हाइवा वाहन को जब्त किया हैं। जिसमें लगभग 30 टन अवैध कोयला लदा हुआ था। हालांकि वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। मगध कोल परियोजना के सुरक्षा प्रभारी द्वारा बालूमाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। परियोजना के सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि अमरवाडीह पिकेट प्रभारी पुअनि अनुभव सिन्हा और एसआईएसएफ टीम के साथ गश्ती के दौरान स्टॉक संख्या 32 के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच एक हार्इवा चालक जांच की भनक लगते ही वाहन छोड़कर भाग निकला। जांच में हाइवा से तकरीबन 30 टन कोयला बरामद हुआ,जिसके संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए जा सके। बाद में सुरक्षा टीम ने वाहन को चमातु पुलिस कैंप में खड़ा करवाया। बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कु...