लातेहार, अगस्त 11 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड के सीसीएल द्वारा संचालित मगध संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेन्द्रनाथ ने कोयले की अवैध तस्करी के विरुद्ध शनिवार को कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार मगध कोल माइंस के स्टॉक नंबर 52 से दिन में एक अवैध कोयला लदा ट्रक (जेएच02एस5788) को सीसीएल के सिक्योरिटी ने पकड़ कर इस संबंध में महाप्रबंधक को जानकारी दी। उसने बताया कि फर्जी लोडिंग स्लिप दिखाकर ट्रक पर अवैध रूप से कोयला लोड कर लिया गया है। सीएल सिक्योरिटी ने पेपर जांच के दौरान लोडिंग स्लिप को फर्जी पाया। मामले की जानकारी सिक्योरिटी द्वारा मगध परियोजना पदाधिकारी को दी गई। जिस पर जीएम नृपेंद्र नाथ ने मौके पर पहुंच एक्शन लेते हुए ट्रक को जब्त कर अमरवाडीह पुलिस पिकेट एवं स्थानीय थाना को लिखित आवेदन देने का निर्देश सीसीएल कर्मी को दिया। मौके...