धनबाद, मई 4 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह फुटबॉल मैदान के समीप शनिवार की सुबह अवैध कोयला कारोबार का विरोध किए जाने के बाद नेत्री रीता देवी व उनकी मां तेतरी देवी को धंधेबाजों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पाकर तेतुलमारी पुलिस पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने दोनों घायल महिला को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया। घायल महिला रीता ने बताया कि कई दिनों पूर्व से धंधेबाजों के द्वारा यहां अवैध कोयले का कारोबार चलाया रहा था। जिसका विरोध जब आज किया गया तो वे लोग करीब दस की संख्या में महिला व पुरूष शनिवार की सुबह उनके घर पहुंचे व गाली-गलौज करने लगा। जब इसका उन्होंने विरोध किया तो वे लोग उनपर हमला कर दिया व मारपीट करने लगे। मारपीट होता देख उनकी मां बीच-बचाव करने लगी तो हमला कर उसे...