गिरडीह, सितम्बर 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अवैध कोयला तस्करी को लेकर सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा मंगलवार सुबह बनियाडीह-कबरीबाद मार्ग पर छापामारी की गई है। इस छापामारी में सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा अवैध कोयला को ढ़ोने में इस्तेमाल करने वाले सात बाइक को जब्त किया गया है। हालांकि छापामारी के दौरान कोयला तस्कर फरार होने में सफल रहे। जब्त की गई सभी बाइकों को मुफस्सिल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। मुफस्सिल पुलिस ने बताया कि सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा सात बाइक जब्त कर सौंपी गई है। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। लिखित शिकायत मिलने के बाद विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...