रामगढ़, मार्च 3 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को ट्रक सहित 40 टन कच्चा कोयला जब्त किया। इस दौरान ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि धोबी घाट, बसंतपुर के वन अधिसूचित क्षेत्र से अवैध रूप से कच्चा कोयला निकालकर पीला रंग के तिरपाल से ढके ट्रक में लोड किया गया है। इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात करमटीया मोड़ पर संदिग्ध ट्रक को रोक लिया। जांच के दौरान ट्रक संख्या बीआर 01जीजी-2610 में 40 टन अवैध कच्चा कोयला लदा पाया गया। ट्रक चालक अवधेश कुमार से कोयले से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे जाने पर...