धनबाद, फरवरी 23 -- निरसा/कालूबथान, हिटी। पंचेत ओपी व कालूबथान ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन व परिवहन रोकने के लिए ईसीएल व बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ कलियासोल अंचल के सीओ अशोक सिन्हा की अध्यक्षता में अंचल स्तरीय खनन टास्क फोर्स का बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि अवैध उत्खनन स्थल को चिन्हित कर डोजरिंग कराएं। इस कार्य में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। बैठक दो घंटे तक चली। बैठक में दहीबाडी ओसीपी के मैनेजर एस मुखर्जी , सीवी एरिया के अपर महाप्रबंधक एस घोष, सीआईएसएफ राजीव सिंह दहीबाड़ी, ईसीएल मुगमा क्षेत्र के सिक्यूरिटी इंस्पेक्टर एसके झा, बलराम रविदास, कालुबथान ओपी प्रभारी नितेश मिश्रा, पंचेत ओपी प्रभारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...