बुलंदशहर, दिसम्बर 7 -- गांव देवली के पास हाईवे किनारे अवैध रूप से विकसित कॉलोनी पर कार्यवाही करने गई बुलंदशहर विकास प्राधिकरण से एई मनीष, जेई अनिल कुमार की टीम के साथ कॉलोनाइजर ने तीखी नोक झोक की और घेराव किया। कॉलोनाइजर ने विकास प्राधिकरण की टीम से नोटिस नहीं मिलने का दावा किया। हालांकि, प्राधिकरण टीम ने नोटिस भेजने का दावा किया। इस बात को लेकर कुछ देर तक बहस हुई, लेकिन बाद में टीम ने कार्रवाई जारी रखी और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस संबंध में जेई अनिल कुमार ने बताया कि अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी का सटीक क्षेत्रफल रिकॉर्ड देखकर कार्यालय से बताया जा सकेगा। उन्होंने बताया पुलिस बल के सहयोग से हाजी शाहिद एवं बाबा बिजेन्द्र द्वारा ग्राम भमरा, एन.एच-34, गुलावठी बाईपास पर लगभग 03 बीघा व आरिफ पत्र हनीफ द्व...