मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- गुरुवार को विकास प्राधिकरण क्यों उपाध्यक्ष कविता मीणा के निर्देशों पर खतौली टीम ने अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया जिसमें कई कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। विकास प्राधिकरण के एक्शन विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में टीम के साथ अभियान चलाया गया। टीम सबसे पहले मीरपुर रोड पर पहुंची जहां पर पुनीत राठी के करीब 8 बीघा जमीन, विकेश कुमार श्रीनिवास, विनोद, राजवीर आदि की करीब आठ बीघा जमीन, राजपाल सिंह रविंदर आदि की करीब 44 बीघा जमीन, ऋषिपाल आदि की करीब 18 बीघा जमीन पर बुलडोजर चलाकर तोडा गया। टीम ने बताया कि इन लोगों ने अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की हुई थी। इनको पूर्व में कई बार नोटिस दिए गए लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कॉलोनी को काटना बंद नहीं किया। बताया कि खतौली में करीब 6 जगहो पर 131 बीघा भूमि पर अवैध रूप से की जा रही कॉलोनी पर ध्वस्ती...