शामली, नवम्बर 21 -- नगर पंचायत थाना भवन क्षेत्र में बिना अनुमति काटी जा रही अवैध कॉलोनियों पर शुक्रवार को नगर पंचायत प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही की। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के नेतृत्व में नगर पंचायत टीम ने मुल्लापुर रोड स्थित कृष्णा नदी किनारे विकसित की जा रही फैय्याज कॉलोनी के नाम से राशिद, जाहिद, सादिक, खालिद पुत्र फैय्याज एवं अमीना खातून पत्नी खुर्शेद द्वारा काटी जा रही कॉलोनी पर पहुंचकर निर्माण कार्यों की जांच की और अनियमित पाए जाने पर कई निर्माण संरचनाओं को जेसीबी से ध्वस्त किया। नगर पंचायत द्वारा पिछले दिनों कॉलोनाइजरों को कई बार नोटिस जारी कर कॉलोनी से संबंधित आवश्यक कागजात, स्वीकृति पत्र, नक्शा एवं अनुमति प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। निर्धारित समय गुजरने के बावजूद आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। शुक्रवार को मौके पर पह...