रुद्रपुर, अगस्त 7 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने जिले में अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री व अवैध रूप से भूमि के खरीद-फरोख्त के मामलों को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने एडीएम वित्त एवं राजस्व को रजिस्ट्रार कार्यालयों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। वहीं एडीएम कौस्तुभ मिश्र ने गुरुवार को रजिस्ट्रार कार्यालय खेड़ा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्रियों की गहनता से जांच की जाएगी। अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित की जबावदेही भी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस भूमि की नियमों के विरुद्ध खरीद-फरोख्त कर रजिस्ट्री कराई जाएगी, ऐसी भूमि को राज्य सरकार में निहित किया जाएगा। कहा कि प्रशासन द्वारा जनपद में अवैध रूप से भूमि खरीद-फरोख्त में सक्रिय गिरोहों क...