गुड़गांव, अक्टूबर 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। अवैध रूप से 11 कॉलोनियां काटने के मामले में 208 प्रॉपर्टी माफियाओं और जमीन मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश भेजी गई है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई कार्यालय ने इस सिलसिले में गुरुग्राम पुलिस को पत्र लिखा है। इसके साथ-साथ इन कॉलोनियों में खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के लिए तहसीलदार को पत्र लिखा गया है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई कार्यालय की कार्रवाई के मुताबिक 24 एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनियों को काटा जा रहा था। ये कॉलोनियां फर्रुखनगर, धनकोट, जटौली, बोहड़ाकलां, बाघनकी और पटौदी में शामिल हैं। जांच में पाया गया कि इस जमीन के करीब 200 मालिक हैं। इसके अलावा आठ प्रॉपर्टी डीलर शामिल हैं। सबसे अधिक कॉलोनियां पटौदी और फर्रुखनगर ब्लॉक में काटी गई है। इन जमीन मालिको...