रुद्रपुर, अक्टूबर 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर ने गुरुवार को रुद्रपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण उपाध्यक्ष जय किशन के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के दौरान पांच स्थानों पर जेसीबी से अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। प्राधिकरण की टीम ने फौजी मटकोटा क्षेत्र में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। यहां लगभग 1.82 एकड़ से लेकर 4 से 5 एकड़ तक के क्षेत्र में शेखर विश्वास, संग्राम सिंह, धर्मसिंह, जयप्रकाश, संजय चौधरी, कुशवाहा और चन्द्रपाल सिंह द्वारा अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं। प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि ऐसी कॉलोनियों में सड़क, बिजली, पानी, ड्रेनेज और पार्क जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं होतीं, न ही इनके मानचित्र स्वीकृत कराए जात...