गिरडीह, मई 13 -- बगोदर, प्रतिनिधि। नेशनल हाईवे अवैध कार्यों के लिए हमेशा सेफ जोन साबित होता रहा है। काला हीरा यानी कोयला की तस्करी का मामला हो या फिर मवेशियों की तस्करी का मामला, नेशनल हाईवे होते हुए इन चीजों की तस्करी होती रहती है। कोयला और मवेशियों की तस्करी के खिलाफ पिछले कुछ महीने में पुलिस के द्वारा कई बार कार्रवाई की गई थी। इसके बाद यह कार्रवाई एक बार फिर से महीने भर से थम गई है। ऐसा नहीं है कि कोयला और मवेशियों की तस्करी रूक गई है। इसके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई थम गई है, इसका कारण क्या हो सकता है यह बताने की जरूरत नहीं है बल्कि इस बात को सभी भली- भांति समझते और बुझते हैं। इधर नेशनल हाईवे के तिरला मोड़ के निकट एक खंडहर भवन में अवैध कत्लखाना संचालित हो रहा था। पुलिस की छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को ग...