रामगढ़, सितम्बर 16 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। अवैध कारोबार के खिलाफ पूर्व मंत्री झारखंड सरकार जयप्रकाश भाई पटेल और कांग्रेस रामगढ़ जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान ने मोर्चा खोला है। दोनों ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की है। एक सप्ताह के अंदर ऐसा नहीं करने पर रामगढ़ जिला में जोरदार चरणबद्ध आंदोलन का चेतावनी दिया। रामगढ़ जिले में लगातार बढ़ते अवैध कारोबार, कोयला और बालू तस्करी तथा बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने सख्त रुख अख्तियार किया है। इससे पहले जिले की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने भी कई बार जिला प्रशासन और राज्य सरकार को पत्राचार और टेलीफोन के माध्यम से अवगत कराया था। लेकिन अभी तक किसी ठोस कार्रवाई अथवा पहल नहीं होने पर एक बार फिर से जिला प्रशासन को प...