गिरडीह, अप्रैल 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में अवैध कारोबार करनेवालों को राज्य सरकार का संरक्षण मिल रहा है। जिससे अवैध धंधा करनेवालों का मनोबल बढ़ता जा रह है। राज्य के प्राकृतिक संसाधन कोयला, पत्थर, बालू और जमीन की लूट हो रही है। उक्त बातें रघुवर दास ने रविवार को गिरिडीह में पत्रकारों से कही। वे भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबुल प्रसाद गुप्ता के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलने बरवाडीह पहुंचे थे। जिसके बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए। पूर्व सीएम रघुवर दास ने राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि जल, जंगल, जमीन की बात करके सत्ता में आयी आदिवासियों की रहनुमा कहनेवाली इस सरकार में अवैध जंगल की कटाई हो रही है। जमीन हड़पो अभियान गिरिडीह से लेकर पूरे राज्य में चल रहा है। कहा कि उन्होंने एक गांव में चौपाल...