देवघर, दिसम्बर 21 -- देवघर। जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन बड़ा कदम उठाने जा रही है। एसपी सौरभ के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारी थाना क्षेत्र में सक्रिय भू-माफिया, अवैध बालू कारोबारी और पुराने अपराधियों की विस्तृत सूची तैयार कर रही है। पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देश के अनुसार सभी थाना प्रभारी न केवल नामों की सूची बनाएंगे, बल्कि संबंधित व्यक्तियों की वर्तमान गतिविधियों, आपराधिक पृष्ठभूमि और वर्तमान में किस कार्य में संलिप्त हैं, की भी विस्तृत जानकारी जुटाएंगे। इसका उद्देश्य जिले में संगठित अपराध, अवैध खनन और जमीन से जुड़े मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाना है। कई थाना क्षेत्र में भू-माफिया और अवैध बालू कारोबारी लंबे समय से सक्रिय हैं। यह सरकारी जमीन, निजी जमीन और नदी घाटों पर अवैध कब्जा य...