चतरा, जून 24 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनगांव एवं सिरकोल के सीमांत पर स्थित जंगल से अवैध कारोबारियों द्वारा सखुआ नामक पेड़ों को धड़ले से काटकर विक्री हेतु शहर भेजे जाने की वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों ने कारवाई करते हुए अवैध लकड़ी को जप्त कर तपेज वन डिपो में जमा कराया है।सूत्रों की मानें तो यह कारोबार पूर्व से संचालित हो रहा था जहां वन विभाग के कर्मियों की अनुपस्थिति में क्षेत्र के जंगलों से अवैध लकड़ी का कारोबार किया जाता था। सूत्रों से पता चला है कि वन विभाग के कमेटी का कोई सदस्य की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। हालांकि इसका प्रशासनिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। गर्मियों के दिनों में पहले महुआ चुनने वालों ने आग लगाकर कई पेड़ पौधों को नष्ट कर दिया, अब जब हरियाली का दिन आया त...