हजारीबाग, फरवरी 13 -- चौपारण प्रतिनिधि बजरंग कॉलोनी, चौपारण में संचालित एक आसनानिजी क्लीनिक संचालक पर एक गर्भवती महिला ने लिंग परीक्षण व भ्रूण हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है। मयूरहंड निवासी दीपाली सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को चौपारण स्थित क्लीनिक में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए गई थी। इसलिए 3500 सौ लेकर मशीन लगाकर भ्रूण जांच की। लकड़ी होने की बात कहकर गर्भपात के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया। दवा खिलाकर गर्भपात के लिए 5000 की मांग की। दवा खाकर वह अपने घर चली आई। देर रात दर्द व ब्लिडिंग चालू हो गया। घर वालो ने आनन-फानन में मुझे सदर अस्पताल हजारीबाग में भर्ती करवाया। ईलाज के दौरान गर्भ से भ्रूण बाहर निकला। डॉक्टर ने बताया कि भ्रूण लकड़ा था। एक सप्ताह बाद हॉस्पिटल से छुट्टी लेकर घर लौटी पीड़िता ने बताया कि वह पिछले 4 महीने से गर्भवती थी। पीड़िता...