नई दिल्ली, जून 18 -- अब सावधान हो जाइए, क्योंकि जोधपुर पुलिस अब हाईटेक मोड में आ चुकी है। अब अगर आप किसी चाय की थड़ी पर बैठकर कुछ गड़बड़ करने का सोच रहे हैं, या फिर रात के अंधेरे में अवैध काम में लगे हैं - तो याद रखिए, ऊपर से कोई देख रहा है... और वो है पुलिस का ड्रोन! ड्रोन टीम की ड्यूटी: अब 24x7 हवाई पहरा जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने शहर को अपराधमुक्त और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए कमर कस ली है। अब पुलिस की खास "ड्रोन टीम" सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक और फिर रात 9 से अगली सुबह 9 बजे तक दो शिफ्टों में गश्त करेगी। यानी दिन-रात जोधपुर की सड़कों, चौराहों, ढाबों, स्टेशनों और संवेदनशील इलाकों पर 'तीसरी आंख' की नजर रहेगी। सोमवार: उम्मेद स्टेडियम की होगी पैनी निगरानी ड्रोन टीम सप्ताह की शुरुआत उम्मेद स्टेडियम से करेगी। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों क...