शामली, मार्च 10 -- गांव हसनपुर लुहारी स्थित आठ तालाबों में से छह पर भूमाफिया का कब्जा है। तालाबों पर कब्जा करने वालों के सामने प्रशासन नतमस्तक है। इन तालाबों पर पॉपुलर के पेड़ लगाकर कब्जा कर लिया गया है। अनेक तालाबों पर पक्के मकान बना लिए गए हैं। हसनपुर लुहारी तालाबों पर कब्जे के चलते निकासी का पानी सडको पर आ रहा है जहाँ निकालना मुश्किल हो रहा है वही बीमारी फैलने का भी खतरा अधिक बना हुआ है। जलभराव के हालात पैदा हो गए हैं। हसनपुर लुहारी के ग्रामीण पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि गांव के हर छोर पर पानी से लबालब भरे तालाब नजर आते थे। तालाबों में खिलते कमल के फूल, मीठे ¨सघाड़े की फैली बेल, कमलगट्टे, भीष की सब्जी, पानी पर तैरती जलमुर्गियां व अठखेलियां करते जलीय जीव ग्रामीणों को खूब लुभाते थे। लेकिन अब वो सब इतिहास हो गए। गांव में बस स्ट...